Ad

अगर आपने भी किसान सम्मान निधि योजना में गलत तरह से पैसा लिया है तो सतर्क हो जाएं

Published on: 14-Dec-2022

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सालाना ₹6000 देने की बात की गई थी। यह पैसे उन्हें पूरे साल भर में दो दो हजार की किस्तों में तीन बार में दिए जाएंगे, फिलहाल किसानों को 12 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अगली किस्त जनवरी में जाने वाली है। लेकिन हाल ही में समस्या यह आ रही है, कि बहुत से किसान इस योजना का गलत लाभ उठा रहे हैं। लगभग 1.86 करोड़ किसानों को इस योजना से हटा दिया गया है और आने वाले समय में और भी ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी जो गलत तरीके से यह आर्थिक मदद ले रहे हैं। सरकार ने ईकेवाईसी और लैंड सेटिंग को इस योजना के लिए अनिवार्य कर दिया है।

ये भी पढ़ें: इस राज्य के 21 लाख किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि से गायब हुआ नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हो सकती है बहुत से लोगों की छंटनी

जिन लोगों ने अपना ईकेवाईसी नहीं करवाया है और अपनी भूमि के बारे में सही तरह से जानकारी नहीं दी है, उन्हें इस लिस्ट से हटा दिया जाएगा। आप pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी यह जानकारी ले सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं।

सरकार द्वारा जारी किए जा रहे हैं नोटिस

एक बार योजना के तहत अयोग्य साबित हो जाने के बाद सरकार उन किसानों को एक सरकारी नोटिस भेज रही है। इस नोटिस के तहत अभी तक जितनी भी राशि का लाभ उन लोगों ने उठाया है उन्हें वह पैसा वापस करने का आदेश दिया गया है। अगर दिए गए समय में वह पैसा नहीं लौटाया जाता है, तो उनके खिलाफ सरकार की तरफ से कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से नहीं जुड़े हैं? फौरन करें ये काम

पैसा कैसे वापस करें

अगर आप इस चीज को लेकर परेशान हैं कि लिया गया पैसा आप किस तरह से वापस कर सकते हैं। तो इसके लिए आप अपने आसपास किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इसके बारे में पता कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह भी चेक कर सकते हैं कि आपको पैसे वापस करने हैं या नहीं। ● होम पेज पर जाकर फार्मर्स कॉर्नर में रिफंड ऑनलाइन का ऑप्शन चुनें। ● अपना 12 अंकों का आधार नंबर, 10 अंकों का मोबाइल नंबर और अपनी बैंक खाता संख्या भी दर्ज करवाएं। ● इसके बाद Captcha Code दर्ज करें और Get Data के बटन पर क्लिक कर दें। ● अगर आपकी स्क्रीन पर रिफंड का अमाउंट दिख रहा है, तो आपको पैसे लौटाने होंगे। ● अगर स्क्रीन पर 'You are not eligible for any refund Amount' दिख रहा है, तो आपको पैसा नहीं लौटाना होगा। इसके अलावा इससे जुड़ी हुई किसी भी समस्या के समाधान के लिए सरकार ने ईमेल और टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं। पीएम किसान योजना को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। 55261 या 1800115526 पर कॉल करते हुए भी आप अपनी समस्या का समाधान जान सकते हैं।

श्रेणी