Ad

भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

Published on: 25-Jul-2024
Updated on: 25-Jul-2024
भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया
समाचार किसान-समाचार

मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। सावन के दस्तक देते ही मौसम ने अपना रुख बदल लिया है।

बारिश को लेकर IMD ने गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

इसके साथ-साथ मौसम विभाग की तरफ से बिहार के विभिन्न जनपदों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में विगत दो दिन से हो रही झमाझम बारिश ने गर्मी के कहर से काफी राहत प्रदान की है।

ऐसे में मौसम विभाग का कहना है, कि 27 जुलाई तक गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भिन्न-भिन्न जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

IMD के अनुसार, आगामी 4-5 दिनों के दौरान मानसून की स्थिति सामान्य बने रहने की उम्मीद है।

जानिए किन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी छुटपुट बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 

25 जुलाई को मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण और महाराष्ट्र में विभिन्न इलाकों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। 

पश्चिम बंगाल, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 28 जुलाई तक प्रचंड वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग ने दिल्ली में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया

दिल्ली में विगत दो-तीन दिनों से बारिश होने के चलते दिल्ली का तापमान निश्चित रूप से कम हुआ है। 

अनुमान है, कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 

IMD के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में बारिश का यह सिलसिला अभी कुछ दिन और लगातार चलने वाला है।

मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश की चेतावनी दी

मौसम विभाग की तरफ से बिहार के विभिन्न जनपदों में अगले 24 घंटे के दौरान मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। IMD ने बिहार राज्य के लगभग 24 जनपदों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।