श्री छेदालाल पाठक जी जनता इण्टर कालेज से रिटायर्ड प्रवक्ता है तथा बड़े किसानों में आते है. पाठक जी अध्यापक रहे हैं तो क्षेत्र में लोगों में सम्मानित भी है. पाठक जी हमारे टीम के वरिष्ठ विशेषज्ञ हैं तथा समय समय पर हमें इनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है.अभी श्री पाठक जी पूरी तरह से खेती पर ध्यान दे रहे हैं और जैविक खेती भी करा रहे है साथ साथ पशुपालन भी कर रहे हैं.