हमारे एक्सपर्ट/विशेषज्ञ श्री प्रमोद कुमार पंवार जी जैविक खेती और रासायनिक खेती में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं एवं जैसा की आप जानते हैं एक किसान होने के नाते श्री प्रमोद जी पशुपालन में भी अच्छी पकड़ रखते है तथा समय समय पर हमारे ग्रुप के किसान भाइयों की सहायता करते रहते हैं. श्री प्रमोद पंवार जी वेस्ट यूपी जिला सहारनपुर गाँव पहासुं से हैं और आप ने परास्नातक अर्थशास्त्र विषय से किया है. श्री प्रमोद जी मृदभाषी हैं और किसान परिवार से होने के नाते किसानों की जमीनी समस्याओं से अवगत हैं और ज्यादा से ज्यादा समय देकर किसान भाइयों की सहायता करते हैं.