खेती-किसानी पर नहीं लॉकडाउन

Published on: 31-Mar-2020

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। गेहूं-जौ की कटाई के लिए श्रमिकों की दिक्कत न हो,फसलों की बिजाई प्रभावित न हो इसलिए खाद-बीज की दुुकान,बीज विधायन संयंत्र,मण्डी आदि के अलावा खेती बाड़ी से जुुडे काम काज पर लॉकडाउन नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन ने सभी ​डीएम-एसएसपी को निर्देशित किया है कि कटाई में प्रयुक्त होने वाले श्रमिक, कम्बाइन हार्वेस्टर, लोडिंग श्रमिक, माल की आवाजाही में लगे वाहन, खाद बीज की दुकानों आदि पर लॉकडाउन प्रभावी नहीं होगा।

    

 उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जौ आदि की कटाई शुरू होेने पर समूह में श्रमिकों के लेजाने की शिकायतों पर पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया। घरों की मरम्मत जैसे छोटे मोटे काम भी बंद हो गए। रोज खाने कमाने वाले लोग भी लॉकडाउन से प्रभावित हो रहे हैं। कोरोना के गंभीर संकट के हालात में यह सब बात ठीक है लेकिन यदि लॉकडाउन लम्बा खिंचता है तो सब्जियां कहां से आएंगी। खाद बीज की दुकानें बंद हैं। फसलों के लिए जरूरी दवाएं भी नहीं मिल रही हैं। मंडियों में माल की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश शासन ने आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि खाद्यान्न, फल, सब्जी का उत्पादन प्रभावित नहो और कालाबाजारी जैसे हालात न बनें।

श्रेणी