किसान भाइयों आईएआरआई संस्थान द्वारा आयोजित पूसा कृषि विज्ञान मेले का आयोजन इस वर्ष 24-26 फरवरी, 2025 को संस्थान के मेला ग्राउंड में किया जा रहा है।
इस बार मेले का मुख्य विषय "उन्नत कृषि – विकसित भारत" निर्धारित किया गया है।
इस मेले में हर साल देश के विभिन्न भागों से 1 लाख से अधिक किसान, उद्यमी, सरकारी अधिकारी, छात्र और अन्य सहभागी भाग लेते हैं।
किसान भाइयों आपको बता दे कि पूसा कृषि मेला 2025 का आयोजन 24-26 फरवरी को होने जा रहा है पूसा कृषि मेला 2025 का आयोजन मेला ग्राउंड, पूसा, नई दिल्ली में होगा।
पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 का उद्घाटन 24 फरवरी को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री करेंगे।
ये भी पढ़ें: सोनालीका ट्रैक्टर्स - देश का नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड ने बनाई फॉर्च्यून 500 इंडिया में जगह
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), पूसा, हर वर्ष उन्नतशील किसानों के नवाचारों को बढ़ावा देने और व्यावहारिक कृषि तकनीकों के विकास एवं प्रसार में उनके योगदान के लिए भाकृअनुसं-नवोन्मेषी किसान पुरस्कार और भाकृअनुसं-अध्येता किसान पुरस्कार प्रदान करता है।
इस वर्ष भी, संस्थान 25-30 नवोन्मेषी किसानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इन पुरस्कारों से सम्मानित करेगा।