कलिहारी की खेती | बुवाई, खाद, सिंचाई और कटाई की पूरी जानकारी
कलिहारी एक बहुवर्षीय बेल की फसल हैं। कलिहारी को एक जड़ी-बूटी वाली फ़सल के तौर पर उगाया जाता हैं।कलिहारी का उपयोग दवाइयों में किया जाता हैं। कलिहारी से तैयार दवाइयों से जोड़ों का दर्द, एंटीहेलमैथिक, ऐंटीपेट्रिओटिक के ईलाज के लिए और पॉलीप्लोइडी को ठीक करने के लिए प्रयोग में लाई जाती है।आज के इस लेख में हम आपको कलिहारी की खेती के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे।कलिहारी की खेती के लिए मृदा और जलवायुकलिहारी की खेती के लिए दोमट मिट्टी की आवश्यता होती हैं। इसकी खेती के लिए मिट्टी में उचित पोषक तत्व होने बहुत आवश्यक होती हैं।मिट्टी में...
21-Feb-2025