खरीफ फसलों में कातरा कीट का खतरा: कृषि विभाग ने दिए नियंत्रण के सुझाव
मौजूदा मौसम में नमी और बादल छाए रहने के कारण खरीफ फसलों पर कीट एवं रोगों के प्रकोप की संभावना बढ़ गई है। अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि किसान समय रहते कीटों की पहचान कर उचित उपाय अपनाएं।इसी दिशा में अजमेर जिले के कृषि विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस समय खाद्यान्न और दलहनी फसलों में कातरा कीट (Spodoptera) का हमला हो सकता है।फसलों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है कातरा कीटसंयुक्त निदेशक कृषि संजय तनेजा के अनुसार, मानसूनी वर्षा के साथ ही कातरा कीट के पतंगे मिट्टी से बाहर आने लगते...
11-Aug-2025