स्वराज ने लॉन्च की लाइट वेट ट्रैक्टर की सीरीज "टारगेट"

By: MeriKheti
Published on: 02-Jun-2023

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है। बतादें, 2 जून 2023 को भारत के किसानों के लिए एक नया ट्रैक्टर लॉन्च किया गया है। इसके अंदर बहुत सारी विशेषताऐं मौजूद हैं। शुक्रवार को स्वराज टार्गेट का लुक सामने आया है। यह कम वजनी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर सेगमेंट में स्वराज का नया ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म है। चलिए आपको आगे बताते है, इसकी कीमत और विशेषताओं के बारे में।

स्वराज टार्गेट के इस ट्रैक्टर में क्या-क्या विशेषताएं हैं

स्वराज टार्गेट अपनी विशेषताओं के संदर्भ में सबसे अलग है। इसमें 87 NM के टॉर्क के साथ 29 HP की बेजोड़ शक्ति है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस ट्रैक्टर की लिफ्ट क्षमता 980 KGF तक की है। इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 220 ग्राम/ एचपी/ घंटा है। वहीं इसके अतिरिक्त भी इसमें वेट इप्टो क्लच, स्प्रे सेवर स्विच, सिंक शिफ्ट ट्रांसमिशन और मैक्स कूल की सुविधा भी दी गई है। यह एक कम वजन वाला नैरो ट्रैक्टर है। यह भी पढ़ें: Swaraj Tractor: आ गया खेती का भी Code

स्वराज टार्गेट की कीमत कितनी है

यदि आप भी बहुत सारी सुविधाओं से युक्त यह स्वराज टार्गेट ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं, तो आपको बतादें कि इस उत्पाद रेंज के लिए वारंटी 6 वर्ष, 4500 घंटे है। वहीं, इसका भाव केवल 5.35 लाख रुपए है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी लाइटवेट सीरीज हेतु नवीन प्लेटफार्म जारी करने का एलान किया था

शायद आपको ध्यान हो, कि महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा 26 मई को स्वराज ट्रैक्टर्स की लाइटवेट सीरीज के लिए एक नया प्लेटफॉर्म जारी करने की घोषणा की थी। ऑटोमेकर के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजुरिकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, कि 2 जून को जारी होने वाला यह प्लेटफॉर्म नए स्टाइल एवं अतिरिक्त सुविधाओं सहित 25 हॉर्सपावर एवं 29 हॉर्सपावर के इंजन वाले ट्रैक्टरों को आधार देगा।

श्रेणी