बीटी कपास बीज की कीमत बरकरार

Published on: 30-Mar-2020

भारत सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए  बीटी कपास की कीमत 730 रुपए प्रति पैकेट निर्धारित किया है। जीएम यानी जेनेटिकल मॉडीफायड क्राप (जीएम) बीटी कपास बीज के अधिकतम बिक्री मूल्य को अगले वित्तीय वर्ष के लिए 730 रुपये प्रति पैकेट पर बरकरार रखा है। एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार,वर्ष 2020-21 के लिए बोल्गार्ड- II (बीजी- II) कपास बीज का अधिकतम बिक्री मूल्य 450 ग्राम के पैकेट के लिए 730 रुपये तय किया गया है। बीज का मूल्य 730 रुपये है जबकि ‘ट्रेट वैल्यू’ शून्य है। 

ये भी पढ़े: कपास की खेती की सम्पूर्ण जानकारी

इस माह के आरंभ में, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद को सूचित किया था कि केंद्र सरकार बीटी कपास की बोलेटगार्ड- टू किस्म के लिए किसानों से वसूले जाने वाले ‘ट्रेट वैल्यू’ को माफ करने के बारे में विचार कर रही है ताकि किसानों को सस्ती कीमत पर बीज उपलब्ध हो सके।   कपास 

 किसान, कपास खेती के 87 प्रतिशत से अधिक रकबे में बीटी कपास की खेती कर रहे हैं। बीटी कपास देश में एक मात्र आनुवांशिक रूप से संवर्धित फसल है जिसे वाणिज्यिक खेती की अनुमति दी गई है। मोनसेंटो समूह की एक कंपनी माहिको मोनसेंटो बायोटेक लिमिटेड (एमएमबीएल) ने भारत में विभिन्न बीज कंपनियों को इस बीटी प्रौद्योगिकी का उप-लाइसेंस प्रदान किया था।

श्रेणी