श्री तेजपाल सिंह जी एक बड़े कृषक परिवार से आते हैं और क्षेत्र के प्रगतिशील किसान है. तेजपाल जी खेती के साथ साथ डेरी उद्योग , मछली पालन चलाते हैं और कृषि क्षेत्र गोष्ठियों में भी एक्सपर्ट पैनल में होते हैं. तेजपाल जी ने 2014 डेरी उद्योग की स्थापना की और 2018 से मछली पालन कर रहे है. श्री तेजपाल सिंह साहब वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर मिशन मथुरा एवं डिस्ट्रिक्ट हॉटीकल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी मथुरा के सदस्य हैं. श्री तेजपाल जी को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है: 1 – सन् 2009 में IGNU से जैविक खेती (आर्गेनिक खेती) में 73 प्रतिशत अंक लेकर सर्टिफिकेट हासिल किया. 2 – 2015 में औद्यानिक(बागवानी) उत्पादन में पुरस्कृत. 3 – 2017 में उच्चतम दूध उत्पादन में पुरस्कृत. श्री तेजपाल जी ने 1992 से सन 2000 तक किसान मित्र के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं तथा समय समय पर आकाशवाणी केंद्र पर संगोष्ठी में भाग लेना दूरदर्शन में भी कृषि चर्चा में भाग लेते रहते है. श्री तेजपाल जी मेरीखेति.कॉम के whats App ग्रुप के एक्टिव मेंबर हैं और किसान भाई इनकी सलाह से लाभान्वित भी होते हैं. श्री तेजपाल जी नौहझील ब्लॉक के इनायतगढ़ गांव से हैं.