किसान और पशुपालक साइलेज और हे बनाकर दोगुना लाभ कमा सकते हैं
गाय, भैंस या भेड़-बकरी, सभी को चारे की कमी का सामना करना पड़ता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, हरा-सूखा चारा और मिनरल मिक्सर की उपलब्धता में लगातार कमी हो रही है।इस कमी के कारण पशुपालकों को कठिनाई होती है, लेकिन इसके बावजूद उनकी आय दोगुनी हो सकती है। बाजार में चारे की कमी के साथ साइलेज और हे की मांग भी बढ़ गई है। जब हरा चारा प्रचुर मात्रा में होता है, तो उसे साइलेज में बदलकर स्टॉक किया जाता है।देशभर में कई सरकारी संस्थान किसानों और पशुपालकों को हे और साइलेज बनाने की तकनीक सिखा रहे हैं। थोड़ी...
06-Sep-2024