पंपसेट लगाने पर नहीं सिंचाई पर अनुदान प्रदान कर रही बिहार सरकार, यह है अंतिम तारीख

Published on: 30-Jul-2023

बिहार सरकार द्वारा कम बारिश अथवा सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए सिंचाई योजना का आरंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रति एकड़ सिंचाई के लिए सरकार अनुदान प्रदान करेगी। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर। आपने सरकार से मिलने वाले अनुदान पर पंपसेट स्थापना के विषय में तो बहुत सुना होगा। परंतु, फिलहाल बिहार सरकार पंपसेट से होने वाली सिंचाई पर भी आपको अनुदान प्रदान करेगी। आगे हम इस लेख में आपको बताऐंगे कि कैसे आप इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकते हैं।

सिंचाई के लिए अनुदान प्रदान करेगी

बिहार सरकार किसानों के लिए निरंतर कुछ न कुछ लाभकारी योजनाओं को जारी करती रहती है। यदि हम केंद्र या राज्य सरकार बात करें तो वह किसानों की सिंचाई व्यवस्था के लिए सोलर अथवा विद्युत पंप के लिए योजनाओं के अनुसार अनुदान प्रदान करती रहती हैं। परंतु, इसके चलते बिहार सरकार ने बहुत सारे लघु किसानों की परेशानियों को देखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है। अब सरकार पंप के लिए नहीं बल्कि आप उससे सिंचाई भी कर रहे हैं तो भी आपको अनुदान मुहैय्या करेगी।

ये भी पढ़ें:
इस राज्य के किसानों को मिलेगा सोलर पंप पर अब 75% प्रतिशत अनुदान

कितने रुपए एकड़ मिलेगा अनुदान

बिहार सरकार ने किसानों के लिए इस योजना के अंतर्गत अल्प बरसात वाले इलाको या सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए खरीफ के सीजन में सिंचाई के लिए प्रति एकड़ के अनुरूप अनुदान मुहैय्या करेगी। किसानों में यह सब्सिडी प्रत्येक फसल अनुरूप अलग-अलग तय की गई है। इन फसलों में धान और जूट की फसलों की दो सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 1500 रूपये की सब्सिडी प्रदान करेगी। इसके साथ ही अगर किसान औषधीय अथवा अन्य फसलों की खेती करते हैं, तो सरकार उनके लिए तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपये का अनुदान प्रदान करेगी।

सरकार किस तरह अनुदान प्रदान करेगी

बिहार सरकार यह अनुदान डीजल की खरीद पर देगी। परंतु, भुगतान की धनराशि पहले ही सरकार द्वारा तय कर दी गई है। किसान जो भी पैसा डीजल के लिए खर्च करेगें, सरकार उसका भुगतान प्रति एकड़ के मुताबिक तय धनराशि में करेगी। इस सब्सिडी को पाने के लिए आपको बिहार राज्य का नागरिक होने के साथ ही आपकी जमीन को बिहार राज्य के तहत आना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें:
इस किसान की सिंचाई करने की तकनीक के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाऐंगे

इस तारीख तक 30 अक्टूबर से पहले आवेदन करें

यदि आप भी इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं, तो आपको 30 अक्टूबर से पहले ही आवेदन करना पड़ेगा। सरकार द्वारा इस योजना के लिए अंतिम तिथि तक आने वाले किसानों को ही योजना का फायदा प्रदान किया जायेगा। अभी यह योजना निर्धारित किसानों के लिए ही है। परंतु, बिहार सरकार के मुताबिक इस योजना को आहिस्ते-आहिस्ते सभी जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाया जायेगा।

श्रेणी