कपास की कीमतों में आ सकती है गिरावट, जानें क्या है वजह

Published on: 07-Sep-2022

कपास यानी कॉटन (cotton) के व्यापारी जो बेहतर भाव की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं, उनके लिए निराशाभरी खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक आने वाले महीनों में कपास का भाव गिर सकता है। कहा जा रहा है कि यह भाव 43000 रुपये प्रति गांठ के आस-पास पहुंच सकता है, जो बाद में गिरकर उससे भी नीचे 40 हजार रुपये प्रति गांठ तक पहुंच सकता है। जाहिर है कि यह एक चौंकाने वाली खबर है, क्योंकि किसान साल भर जिस फसल को ज्यादा से ज्यादा पैदा करने में मेहनत करता है, उसके भाव औंधे मुंह गिरने की आशंका के बीच उसे निराशा तो जरूर होगी।

ये भी पढ़ें:
कपास की फसल को गुलाबी सुंडी से खतरा, कृषि विभाग ने जारी किया अलर्ट अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस फसल का दाम नीचे क्यों जा रहा है। तो आपको बता दें कि कॉटन की नई फसल बाजार में आने वाली है और इस साल फसल भी अच्छी हुई है। साथ ही ग्लोबल मार्केट में इसकी मांग अपने उच्च स्तर पर नहीं है। इन्हीं सभी कारणों के बीच कॉटन के दाम गिरने को लेकर आशंका जाहिर की जा रही है। कीमत गिरने की शुरुआत भी हो गई है। पिछले ही हफ्ते इस कॉटन फसल के दाम 3.5 से 5 फीसदी तक गिरे थे।

ये भी पढ़ें:
किसानों के लिए सफेद सोना साबित हो रही कपास की खेती : MSP से डबल हो गए कपास के दाम जानकारों का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में कपास के दाम इसलिए कम हो रहे हैं क्योंकि चीन में एक ओर जहां लॉकडाउन को लेकर हालात खराब हैं, तो अमेरिका में मंदी को लेकर घबराहट का माहौल देखने को मिल रहा है। यही वजह है कॉटन की बिक्री खासी प्रभावित हुई है। लेकिन इसी बीच कॉटन किसानों के लिए एक आशा की किरण भी है। गौर करने वाली बात है कि अमेरिका में सूखा पड़ने के साथ-साथ ब्राजील और पाकिस्तान में बाढ़ आने की वजह से इन देशों में कॉटन की फसल को खासा नुकसान हुआ है। इस तरह से लंबी अवधि में इस फसल के दाम तेजी से बढ़ सकते हैं। वैसे पिछले कुछ सालों से कपास की फसल को लेकर लोगों के बीच रुझान काफी बढ़ा है। उसका असर इस साल की फसल में देखा जा सकता है। इस साल किसानों ने कपास को 7 प्रतिशत ज्यादा भूमि पर लगाया है। लेकिन जिस तरह से डिमांड और सप्लाई को लेकर खबरें आ रही हैं, वे निराश करने वाली जरूर हैं।

श्रेणी