पीएम मोदी ने पीएम किसान की 14 वीं किस्त जारी की, किसान इस तरह अपने खाते में चेक करें धनराशि

Published on: 27-Jul-2023

भारत के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान की 14वीं किस्त के 2000 रुपये हस्तांतरित कर दिए गए हैं। भारत के करोड़ों किसानों की प्रतीक्षा की घड़ी अब खत्म हो चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 14वीं किस्त की धनराशि जारी कर दी गई हैं। विगत कई महीनों से पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान 14वीं किस्त के 2 हजार रुपये की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में पैसे जारी होने के पश्चात किसानों के चेहरे पर प्रशन्नता साफ देखी जा सकती है।

पीएम मोदी ने राजस्थान के सीकर से जारी की किस्त

स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान के सीकर जनपद से पीएम सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की है। इसके माध्यम से देश के 8.5 करोड़ अन्नदाताओं के बैंक खातों में 17 हजार करोड़ रुपए #DBT के माध्यम से हस्तांतरित किए गए हैं। किसान अपने पीएम-किसान आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 डायल कर सकते हैं। बतादें, कि किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना केंद्र की मोदी सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। पीएम किसान निधि से लाखों को लाभ होता है।

ये भी पढ़ें: 
पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त सिर्फ इन किसानों को दी जाएगी

किसानों को 14वीं किस्त के 17 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए

खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी करदी है। इसके माध्यम से देश के 8.5 करोड़ अन्नदाताओं के बैंक खातों में 17 हजार करोड़ रुपये #DBT के माध्यम से हस्तांतरित किए गए हैं। बतादें, कि किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान योजना केंद्र की मोदी सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है।

किसान इस टॉल फ्री नंबर से जानें किसी भी परेशानी के विषय में

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त से संबंधित किसी भी समस्या अथवा किसी भी जानकारी के लिए किसान भाई हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क साध सकते हैं। साथ ही, किसान भाई पीएम किसान की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in के माध्यम से भी संपर्क साध सकते हैं।

श्रेणी