पीएम किसान की 16वीं किस्त खाते में नहीं आई तो यह करें किसान ?

Published on: 01-Mar-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी बुधवार को देश भर के करोड़ों किसान भाइयों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की धनराशि ट्रांसफर की है। पीएम मोदी ने यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तांतरित की है। 

परंतु, कुछ ऐसे भी कृषक हैं, जिन्हें धनराशि हांसिल नहीं हो पाई है। अभी तक जिन किसान भाइयों के खाते में रुपये नहीं पहुंचे हैं। वह यहां बताए गए तरीकों को अपना सकते हैं।

दरअसल, किसानों के खाते में धनराशि नहीं आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इसमें एक मुख्य वजह बैंक खाते का आधार से लिंक ना होना भी है। साथ ही साथ ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं होने के चलते भी ये धनराशि आपके बैंक अकाउंट में नहीं पहुंची है। 

ये भी पढ़ें: पीएम किसान सम्मान निधि की 15 वीं किस्त को आने में लगेगा समय जानें क्यों ?

अगर आपने सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए थे। लेकिन, फिर भी अकाउंट में धनराशि नहीं आई है तो आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बतादें, कि आपकी तरफ से की गई एक छोटी सी गलती के कारण आपकी किस्त के रुपये अटक सकते हैं और आप योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

इन किसानों की किस्त अटक सकती है 

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत किसान भाइयों को वर्षभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। किसानों के बैंक खाते में ये धनराशि प्रत्येक 4 माह के अंतराल में 2-2 हजार रुपये करके 3 किस्तों में भेजी जाती है। 

ये भी पढ़ें: इस राज्य में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 नहीं 10 हजार की धनराशि मिलेगी

यदि आपके खातों में भी धनराशि नहीं आई है, तो आप सबसे पहले अपना स्टेटस की जांच करें। आवेदन पत्र में भरी गई डिटेल्स में जैसे लिंग (Gender) की गलती, नाम की गलती, आधार कार्ड विवरण (Details) दर्ज करने में गलती हुई है तो आपकी किस्त अटक सकती है।

किसानों को यहां से मिलेगी मदद

अगर आपने समस्त डिटेल्स अच्छी तरह से भरी हैं। पीएम किसान योजना की धनराशि आपके अकाउंट में नहीं पहुंची है तो सबसे पहले आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क साध सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के हेल्पलाइन नंबर 155261/1800115526/011-23381092 पर भी संपर्क साध सकते हैं।

श्रेणी