Ad

Tractors

ट्रैक्टर(Tractor) किसान का साथी

ट्रैक्टर(Tractor) किसान का साथी

ट्रैक्टर(Tractor) और किसान एक दूसरे के साथी हैं या आप कह सकते है की किसान बिना ट्रेक्टर(Tractor) के अधूरा ही होता है.पुराने समय में लोग हल बैल से खेती करते थे तो सारी जमीं में बुआई नहीं कर पाते थे जिससे की जमीं पड़ी रह जाती थी और उसकी वजह से हम अपने खाद्यान्य के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहते थे. पहले हालत ये थे की एक जोड़ी ( दो बैल ) बैल रखना ही हो पाता था और जिस किसान के पास तीन से चार जोड़ी बैल होते थे वो आज के किसी 70HP ट्रेक्टर से कम नहीं माने जाते थे यानि जिस किसान के पास एक से अधिक बैलों की जोड़ी होती थी वो जमींदार होते थे, पैसे वाले और उन्नत किसानों में उनकी गिनती होती थी. फसल के उत्पादन का आलम ये था की अगर किसी की 100 मन ( 40 कुंतल) पैदावार हो जाये तो लोगों में उसका अलग ही सम्मान होता था. बोलते थे " देखो उसका सेकरा पूज गया" यानि उसके पास 100 मन अनाज हो गया.धीरे धीरे समय बदला और आज 100 मन गेंहूं 10 बीघे ( छोटा बीघा) खेत में ही हो जाते हैं और आज हल बैलों की जगह ट्रैक्टर(Tractor) ने लेली और बड़े से बड़ा काम एक अकेला आदमी करने लगा.

ट्रैक्टर(Tractor) का काम:

आज ये कहना की ट्रैक्टर का क्या काम है तो बहुत ही अलग हो जायेगा, आज हम ये कह सकते हैं की क्या काम नहीं कर सकता. आज हर छोटे या बड़े किसान की जरूरत है एक
ट्रेक्टर(Tractor) के आने से किसान अब सारी जमीन पर खेती करने लगा है और अब तो जो ग्राम समाज की जमीन पर भी कब्ज़ा करके उसमे भी खेती करने लगा है. कई ऐसे किसान होते है जिन पर हकीकत में जमीन न के बराबर होती है और वैसे उनके पास ग्राम समाज की बहुत जमीन होती है. ट्रैक्टर(Tractor) से आप जुताई , बबाई, पानी , नराई, फसल काटना ,भूसा बनाने से लेकर खेत को समतल करना , मेढ़बंदी करना यानि आप जो सोच सकते है वो काम आप ट्रेक्टर से ले सकते है.

किस किसान के लिए कौन सा ट्रेक्टर(Tractor) :

वैसे तो आजकल 35HP से कम का ट्रैक्टर कोई किसान लेना पसंद नहीं करता लेकिन ट्रेक्टर का चुनाव कई बातों को देख कर करना चाहिए, जैसे: जमीन की मिट्टी, फसल , और कितनी जमीन पर काम करना है.मसलन आपके पास 100 बीघा जमीं है तो आपको 35HP से 45HP का ट्रेक्टर काम दे देगा. और आपको पानी भी अपने ट्रैक्टर से निकालना है तो आप 20HP से 25HP तक भी जा सकते हो इसमें आपको ज्यादा खर्चा नहीं पड़ेगा. अगर आपके पास जमीन भी ज्यादा है और आप काम भी उससे ज्यादा लेना चाहते है तो आपको 50HP से 60HP का ट्रेक्टर लेना होगा जिससे आप कटर, रीपर , रोटाबेटर , और कंप्यूटर मांझा चला सकते हो अगर आप इससे ऊपर भी जाना चाहते हो तो आप कंबाइन और JCB चलना चाहते हो तो आपको 60HP के ऊपर का ट्रेक्टर चाहिए होगा. जितने बड़ा हॉर्स पावर उतना ही ज्यादा डीज़ल का खर्चा. मेरा अपना मानना है की अगर आपका ज्यादा बड़ा काम नहीं है तो आप 35HP से 50HP का ट्रैक्टर(Tractor) ले सकते है और अपने सारे छोटे बड़े काम कर सकते हैं. ये भी पढ़े: ट्रैक्टर Tractor खरीदने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी(subsidy), ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

ट्रेक्टर(Tractor) कैसे लें:

Tractor ट्रैक्टर आप दो तरह से ले सकते है, आप ज्यादा ट्रैक्टर के बारे में नहीं जानते और 8 से 10 साल तक चिंता मुक्त होना चाहते हैं तो नया ट्रैक्टर ही लें और अगर आप थोड़ी भी जानकारी रखते हैं और कोई छोटी मोटी समस्या आती है और उसको अपने आप भी देख सकते हैं तो आप पुराना ट्रैक्टर(Tractor) भी ले सकते हैं. ये भी पढ़े: खेती करो या उठाओ भार,एस्कॉर्टस ट्रैक्टर रहे हमेशा तैयार

लोन(Loan) कहाँ से मिलेगा:

जैसा की सभी जानते है किसान के पास इतना पैसा नहीं होता की वो नगद पैसा से कृषि यंत्र खरीद सके तो उसको लोन(Loan) के लिए जाना ही पड़ता है. ज्यादातर किसान बिचौलियों के चक्कर में आकर प्राइवेट कर्ज ले लेते है जिसे पुराने समय में पूंजीपति के कर्ज में किसान फसता था वही आजकल ये प्राइवेट वाले कर रहे है. किसान को कर्ज देने में सरकार कई योजनाए ला रही है जैसे KCC पर लोन , आप SBI , HDFC , ICICI Bank से भी लोन(Loan) ले सकते है. कोशिश करें की आप किसी सरकारी बैंक से ही लोन लेकर ट्रैक्टर(Tractor) लें.आजकल बैंक किसान को कृषि यंत्रों पर भी कर्ज दे रही है. आप ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पाता कर सकते हैं या आप हमारे कमेंट बॉक्स में भी पूछ सकते है हम आपकी पूरी सहायता करने की कोशिश करेंगें. SBI: https://sbi.co.in/web/agri-rural/agriculture-banking/farm-mechanization-loan/tractor-loan
आप कृपया कमेंट बॉक्स में बताएं अगली जानकारी किस बारे में चाहते है.
ट्रैक्टर Tractor खरीदने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी(subsidy), ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

ट्रैक्टर Tractor खरीदने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी(subsidy), ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

खेती करने के लिए किसानों को ट्रैक्टर (Tractor) की जरूरत होती है। ऐसे में कुछ किसान तो किराए पर ट्रैक्टर(Tractor) लेकर अपनी खेती कर लेते हैं तो कुछ किसान बैलों के जरिए खेती करते हैं। लेकिन वे किसान जो आर्थिक तंगी के कारण ट्रैक्टर नहीं ले पाते हैं और ना ही इन्हें आसानी से बेल की सुविधा मिल पाती है। ऐसे किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक स्पेशल योजना निकाली है जिसके चलते 50% सब्सिडी(subsidy) पर कोई भी किसान ट्रैक्टर खरीद सकता है। जी हां यह सब्सिडी(subsidy) 'पीएम किसान ट्रैक्टर(Tractor) योजना' के जरिए दी जाएगी।

ये भी पढ़े: करतार ऐग्रो ने ट्रैक्टर मार्केट में किया धमाका, तीन नये ट्रैक्टर किये लांच

दरअसल, पीएम किसान के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं जिसके चलते किसान को खेती करने में आसानी हो। इतना ही नहीं बल्कि वे लगातार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं। बता दें, पीएम किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए भी देते हैं। ताकि हर किसान अपनी खेती के लिए बीज, खाद और इस तरह की मशीनें की जरूरत पूरी कर सके। इसी बीच अब केंद्र सरकार ट्रैक्टर(Tractor) पर भी सब्सिडी(subsidy) दे रही है जो किसानों के लिए काफी लाभदायक होगी। आइए जानते हैं पीएम किसान ट्रैक्टर(Tractor) योजना का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं?

किसी भी कंपनी का खरीद सकते हैं ट्रैक्टर

Escort Tractor

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस योजना के तहत आप किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर(Tractor) खरीद सकते हैं। ट्रैक्टर(Tractor) खरीदने के दौरान आपको आधी कीमत चुकानी होगी जबकि इसका आधा पैसा सरकार सब्सिडी(subsidy) के तौर पर देगी। न सिर्फ केंद्र सरकार बल्कि राज्य सरकार भी किसानों को ट्रैक्टर(Tractor) खरीदने में सहायता करती है। दरअसल, राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर ट्रैक्टरों पर 20% से 50% सब्सिडी(subsidy) दे रही है। ऐसे में अब किसानों को ट्रैक्टर(Tractor) खरीदने में आसानी होगी और वे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के तहत दोनों ही योजना का लाभ उठा सकते हैं।

 कैसे उठाएं इस योजना का लाभ?

बता दें, इस योजना का लाभ उठाना बेहद ही आसान है। यदि आप भी ट्रैक्टर(Tractor) खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। खास बात यह है कि, आप सिर्फ इस सब्सिडी(subsidy) का फायदा एक ही ट्रैक्टर(Tractor) खरीदने पर उठा सकते हैं। यदि आप दो ट्रैक्टर(Tractor) की खरीदारी करते हैं तो फिर आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप नजदीकी CSC सेंटर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

ये भी पढ़े: कृषि/किसान महोत्सव – त्योहारी सीजन में ट्रैक्टर की खरीद पर आकर्षक छूट

 जरूरी डाक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • बैंक की डिटेल
  • जमीन के कागज
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 कैसे करें आवेदन?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। देशभर में सभी किसानों के लिए ये योजना है। आप चाहे तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा या फिर सीएससी डिजिटल सेवा के जरिए भी इसका लाभ उठा सकते हैं। बता दें, इस योजना के तहत सब्सिडी(subsidy) सीधे किसानों के बैंक खातों में डाल दी जाएगी। इस योजना को जारी करने के बाद सरकार का दावा है कि किसानों को खेती करने में आसानी होगी साथ ही खेती में लगने वाली लागत में भी कमी आएगी। ट्रैक्टर(Tractor) और विभिन्न नए कृषि यंत्रों का उपयोग करने से किसान के पास फसल का उत्पादन न सिर्फ अच्छा होता है बल्कि पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है।

Sonalika DI 745 III सिकंदर ट्रैक्टर घर लाए और अपनी खेती के कार्य को आसान बनाए 

Sonalika DI 745 III सिकंदर ट्रैक्टर घर लाए और अपनी खेती के कार्य को आसान बनाए 

विदेशों को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला ट्रैक्टर ब्रांड सोनालिका ट्रैक्टर्स वर्तमान में भारत में नंबर 1 ट्रैक्टर एक्सपोर्ट ब्रांड है। यह देश में तीसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता होने के साथ-साथ दुनिया भर के शीर्ष 5 ट्रैक्टर निर्माताओं में गर्व से खड़ा है। 

कंपनी अनुकूलित ट्रैक्टर और उपकरण बनाती है जो क्षेत्र के साथ-साथ किसानों की अनुप्रयोग केंद्रित आवश्यकताओं के अनुसार विकसित किए जाते हैं। सोनालिका कंपनी 20 hp से 120 hp तक के ट्रैक्टर का निर्माण करती है।

भारत में किसानों द्वारा सोनालिका कंपनियों के ट्रैक्टरों को बहुत पसंद किया जाता है। आज हम हमारे इस लेख में इसी कंपनी के एक ट्रैक्टर Sonalika DI 745 III Sikander ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।          

इंजन क्षमता

Sonalika DI 745 III सिकंदर ट्रैक्टर में कंपनी ने Sonalika DI 745 III Sikander ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने बड़ा इंजन दिया है जिससे ट्रैक्टर को खेती सम्बंधित उपकरण और सड़क पर ढुलाई के लिए ज्यादा पावर प्रदान करता है। 

ट्रैक्टर के इंजन की पावर की बात करे तो इस  ट्रैक्टर में आपको 50 HP श्रेणी का इंजन मिलता है। इंजन में कंपनी 3 सिलेंडर प्रदान करती है और इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 3065 cc है। 

Sonalika DI 745 III Sikander ट्रैक्टर का इंजन 1900 आरपीएम पर उत्कर्ष्ट प्रदर्शन प्रदान करता है। ट्रैक्टर के इंजन में फ्यूल इंजेक्शन के लिए BOSH कंपनी का inline पंप दिया गया है।  

यह भी पढ़ें: सोनालिका ट्रैक्टर्स ने 43.5% की घरेलू वृद्धि दर्ज की

Sonalika DI 745 III सिकंदर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • Sonalika DI 745 III Sikander को विशेष रूप से किसान की समृद्धि के लिए डिज़ाइन किया गया है। 
  • ट्रैक्टर कुशल कार्यक्षमता के लिए हैवी ड्यूटी कॉन्स्टेंट मेश टाइप ट्रांसमशन के साथ और 16F+4R/12F+3R गियरबॉक्स के साथ आता है। 
  • ट्रैक्टर में आपको  सिंगल/डुअल क्लच विकल्प दोनों देखने को मिलते है। 
  • ये ट्रैक्टर मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग विकल्प के साथ, सुविधा के लिए एर्गोनोमिक सीट के साथ डिजाइन किया गया है।
  • ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में (6.0 - 16) / (7.50 - 16) फ्रंट टायर साइज और - (13.6 - 28) /  (14.9 - 28) रियर टायर साइज है। 
  • DI 745 III तेल में डूबे ब्रेक के साथ बेहतर वाहन नियंत्रण प्रदान करता है। 
  • इसमें 2000 किलोग्राम की लिफ्ट क्षमता और सर्वोत्तम परिचालन परिणामों के लिए सटीक हाइड्रोलिक्स भी हैं। 
  • अधिक लिफ्टिंग क्षमता होने से आप इस ट्रैक्टर से ढ़ुलाई जैसे कार्य भी आसानी से कर सकते है।             
  • इस ट्रैक्टर के पीटीओ की पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 40 hp  क्षमता वाला पीटीओ कंपनी ने प्रदान किया है।  
  • ट्रैक्टर में कंपनी 2 साल यानि की 2000 घंटो की वारंटी कंपनी प्रदान करती है। 
  • हल, कल्टीवेटर, रोटावेटर, वेटलैंड कल्टीवेशन, बुवाई, थ्रेशर, आलू प्लांटर, ढुलाई, मल्चर, स्ट्रॉ रीपर, सुपर सीडर जैसे विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए डिज़ाइन किया गया। 
  • अत्याधुनिक सोनालिका डीआई 745 III एक प्रौद्योगिकी चमत्कार है जो सबसे उपयुक्त है भारत की फसल और मिट्टी की विशिष्ट परिस्थितियों के लिए, जिससे बेहतर उत्पादकता के साथ अधिक आय अर्जित करने में मदद मिलती है। 

यह भी पढ़ें: इस राज्य में सुपर सीडर पर 40 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है

ट्रैक्टर की कीमत क्या है ?

सोनालिका सिकंदर 745 III ट्रैक्टर की कीमत 6.95 - 7.32 लाख रुपये सीमा के तहत उपलब्ध है। कई स्थानों पर ट्रैक्टर की कीमत में थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है|

हमारे  इस लेख में आपने Sonalika DI 745 III सिकंदर ट्रैक्टर के नए मॉडल  के बारे में जाना। अगर आप खेतीबाड़ी से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट मेरीखेत डॉट कॉम पर जा कर देख सकते है, 

हमारी साइट पर खेतीबाड़ी और पशुपालन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारीआपको मिलेंगी। अगर आप इससे जुड़ी वीडियोस देखना चाहते है तो हमारे यूट्यूब चैनल मेरीखेती पर जा के देख सकते है।   

सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री में 35.5% फीसदी की वृद्धि

सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री में 35.5% फीसदी की वृद्धि

नई दिल्ली:  वित्त वर्ष 21 में पूरे महीने के बाद मजबूत प्रदर्शन दर्ज करने की अपनी प्रवृत्ति को जारी रखते हुए, सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अपनी उच्चतम घरेलू बिक्री को देखते हुए उत्कृष्टता का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में महज 11 महीनों में 1,06,432 ट्रैक्टरों ने 35.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। इसके साथ, सोनालीका ने अपनी स्थापना के बाद से भारतीय बाजार में किसी भी ट्रैक्टर ब्रांड द्वारा सबसे तेज 1 लाख घरेलू ट्रैक्टर बिक्री का महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला ट्रैक्टर निर्माता और देश में नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड है, सोनालिका ने पिछले साल की समान अवधि में 9,650 ट्रैक्टर बिक्री की तुलना में फरवरी में कुल मिलाकर 11,821 ट्रैक्टर बेचे हैं। असाधारण उपलब्धि हासिल करने पर अपने विचार साझा करते हुए, सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक, रमन मित्तल ने कहा, "मुझे यह साझा करने में अभिभूत महसूस होता है कि हमने अपने 11 महीने (अप्रैल’20-) में 1,06,432 ट्रैक्टरों की अब तक की सबसे अधिक घरेलू बिक्री को पार कर लिया है। Feb'21), पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 35.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। विशेष रूप से, यह भारतीय बाजार में किसी भी ट्रैक्टर ब्रांड द्वारा अब तक का सबसे तेज़ 1 लाख घरेलू ट्रैक्टर बिक्री है क्योंकि इसकी शुरुआत और सोनालिका में किसानों के बढ़ते विश्वास को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। वित्त वर्ष 21 में सोनलिका ने महीने भर बाद जो उदात्त प्रदर्शन किया है, वह समय-समय पर अनुकूलित ट्रैक्टरों को लॉन्च करने के हमारे रणनीतिक फैसले का परिणाम है जो उन्नत अभी तक सस्ती तकनीकों से लैस हैं। ” उन्होंने कहा, "भारतीय किसान अपनी विभिन्न कृषि आवश्यकताओं को संबोधित करते हुए स्मार्ट कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए उत्सुक हैं और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि करते हैं। घरेलू बाजार तेजी से उच्च एचपी ट्रैक्टरों की ओर बढ़ रहा है और जब तक हम गतिशील बाजार की आवश्यकताओं को पूरी तरह से समझ नहीं लेते हैं, हम अपनी प्रवृत्ति के साथ जारी रहेंगे।" भारत में क्रांतिकारी ट्रैक्टर शुरू करने के लिए जो देश में कृषि मशीनीकरण के विकास को गति देगा। ” दुनिया भर में 130 से अधिक देशों में एक दुर्जेय उपस्थिति होने के कारण, सोनालीका के पास पहले से ही उन्नत बाजारों में मौजूद ट्रेलब्लाजिंग तकनीकों की पहुंच है और वे भारतीय बाजार में एक किफायती तरीके से पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सोनालिका की R & D टीम अत्याधुनिक ट्रैक्टरों को विकसित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है और किसानों की प्रतिक्रिया को भुनाने के लिए लागू हैं और उन्हें उनकी संबंधित फसलों और भौगोलिक स्थितियों के अनुसार अनुकूलित किया गया है। राज्य विशिष्ट रणनीति के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, सोनालिका वर्ष 2021 में आगे बढ़ने वाले क्रांतिकारी उत्पादों को पेश करने के लिए पूरी तरह से अपने विश्व के नंबर 1 खड़ी एकीकृत ट्रैक्टर विनिर्माण संयंत्र में तैयार है। इसके अभिनव उत्पादों को किसान की आय के स्तर में तेजी से वृद्धि करने के लिए अनुकूलित किया जाएगा और दुनिया भर में 'अग्रणी कृषि विकास' के अपने दृष्टिकोण की ओर कंपनी को आगे बढ़ाया जाएगा। सोनालिका एक तेजी से क्लिप में कृषि मशीनीकरण को बढ़ाने और एक किफायती तरीके से कृषि समृद्धि लाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। 20-120 एचपी रेंज में सोनालिका के भारी शुल्क उत्पाद पोर्टफोलियो को होशियारपुर सुविधा से बाहर किया जा रहा है, जो उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण के लिए रोबोटिक्स और ऑटोमेशन द्वारा संचालित है।
सोनालिका ट्रैक्टर्स ने 43.5% की घरेलू वृद्धि दर्ज की

सोनालिका ट्रैक्टर्स ने 43.5% की घरेलू वृद्धि दर्ज की

FY'22 में नए शिखर प्राप्त करने के बाद, सोनालिका ट्रैक्टर्स ने मजबूत गति को आगे बढ़ाया है और एक मजबूत प्रदर्शन के साथ FY'23 की अपनी यात्रा शुरू की है। कंपनी ने अप्रैल महीने में अब तक की सबसे अधिक 12,328 ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है, जो अप्रैल में 43.5% की सर्वकालिक वृद्धि और उद्योग के विकास (अनुमानित 41%) को पीछे छोड़ते हुए संचालित है। सोनालिका कई उत्पाद लॉन्च के साथ नए वित्तीय वर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है और किसानों की खुशी के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। नई दिल्ली, 2 मई'22: ट्रैक्टर बिक्री और उत्पादन दोनों में वित्त वर्ष 22 में अपने रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद, भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड सोनालिका अब वित्त वर्ष 23 में तूफान से बाजार में उतरने के लिए तैयार है। 

सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अप्रैल महीने में 12,328 इकाइयों की कुल ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की है। यह अप्रैल की अब तक की सबसे अच्छी घरेलू बिक्री 10,217 ट्रैक्टरों द्वारा संचालित है, जो अप्रैल’21 में दर्ज 7,122 घरेलू ट्रैक्टरों की बिक्री से 43.5% की वृद्धि है। इसके साथ, कंपनी ने इतने उच्च विकास स्तरों पर भी उद्योग की अनुमानित 41% वृद्धि को पीछे छोड़ दिया है और नए वित्तीय वर्ष के दौरान फिर से असाधारण हासिल करने के लिए एक मजबूत मंच तैयार किया है। भारत के अग्रणी ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक, सोनालिका अनुकूलित ट्रैक्टर विकसित करने के लिए एक अद्वितीय दृष्टिकोण का पालन करती है जो किसानों की सभी महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करती है - चाहे वह खेती से संबंधित हो या ढुलाई से संबंधित हो। 

दुनिया भर में कृषि समृद्धि सुनिश्चित करते हुए, कंपनी ने पिछले दो वर्षों में अपने निर्यात को दोगुना कर दिया है और सभी क्षेत्रों में उनका विश्वास जीत लिया है। कंपनी को अपनी हैवी ड्यूटी रेंज के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है क्योंकि पिछले आधे दशक में यह हर साल 1 लाख से अधिक वार्षिक ट्रैक्टर बिक्री कर रही है। FY'23 में प्रवेश करते हुए, सोनालिका वर्ष के दौरान नए उत्पाद लॉन्च के साथ पूरी तरह से तैयार है और दुनिया भर में अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करती है।  बेहतर प्रदर्शन के बारे में अपने विचार साझा करते हुए, सोनालिका ट्रैक्टर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्री रमन मित्तल ने कहा, वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही की शुरुआत अप्रैल महीने में अब तक की सबसे अधिक बिक्री के साथ 12,328 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ अब तक की सबसे अच्छी घरेलू बिक्री के साथ उत्साहजनक है। 

घरेलू बाजार में 43.5% की चौंका देने वाली वृद्धि के साथ, हमने इतने उच्च विकास स्तरों पर भी उद्योग की अनुमानित 41% की वृद्धि को पार कर लिया है और इसने निश्चित रूप से इस वर्ष हमारे लिए पाठ्यक्रम निर्धारित किया है। मैं अपने तकनीकी रूप से उन्नत और अनुकूलित ट्रैक्टरों और हमारे चैनल भागीदारों में इस वृद्धिशील विश्वास स्तर के लिए अपने ग्राहकों का आभारी हूं जो दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ से बेहतर देने के लिए हमारे साथ प्रतिबद्ध हैं। ”  उन्होंने कहा, "साल दर साल, हमने भारत से नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड की स्थिति का आदेश दिया है और केवल दो वर्षों में हमारे निर्यात की मात्रा को दोगुना कर दिया है। 

FY'22 के दौरान चुनौतियों पर काबू पाने के दौरान, हमने मजबूत गति का निर्माण जारी रखा और FY'23 में शानदार प्रदर्शन के लिए इसे आगे बढ़ाना सुनिश्चित किया। मौजूदा सकारात्मक धारणा, गेहूं की बंपर फसल और सामान्य मानसून की संभावना के साथ, बाजार की मांग ने धीरे-धीरे गति पकड़ी है। सोनालिका किसान की फसल और भूगोल की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने और समृद्ध भविष्य के लिए कृषि मशीनीकरण को गति देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। FY'23 के लिए कमर कसते हुए, हम अपनी उत्पाद आक्रामक रणनीति का पालन करना जारी रखेंगे जिसमें नवीन नए ट्रैक्टरों के साथ-साथ उन्नत प्रौद्योगिकी उन्नयन शामिल हैं"।

कंपनी के बारे में:

सोनालिका ट्रैक्टर्स, भारत का नंबर 1 निर्यात ब्रांड और भारत के अग्रणी ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक, ने घरेलू और 130 से अधिक देशों में 13 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ अपनी मजबूत उपस्थिति स्थापित की है। सोनालिका पंजाब में अपनी होशियारपुर सुविधा में 20-120 एचपी और 70+ उपकरणों में सबसे व्यापक हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज बनाती है जो दुनिया भर में ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करती है। कंपनी पिछले 5 वर्षों में लगातार 1 लाख से अधिक ट्रैक्टरों की बिक्री कर रही है और घरेलू बाजार में 41.6% की उच्चतम वार्षिक वृद्धि दर्ज की है जो कि 26.7 प्रतिशत की समग्र उद्योग वृद्धि से काफी अधिक थी। किसान केंद्रित ब्रांड होने के नाते, सरकार। भारत सरकार ने 2022 तक देश में किसान की आय को दोगुना करने के लिए नीति आयोग की प्रेरक परियोजना में योगदान देने के लिए सोनालिका को एकमात्र ट्रैक्टर ब्रांड के रूप में चुना है। 

भारत से नंबर 1 निर्यात ब्रांड:

सोनालिका भारत का नंबर 1 निर्यात ब्रांड है और गर्व से भारत के बाहर के बाजारों में 1.8 लाख ग्राहकों के साथ जुड़ा हुआ है, जो 130 देशों में एक भारतीय कंपनी की स्वीकार्यता का सही संकेत है। सभी यूरोपीय देशों में 100% उपस्थिति के साथ, सोनालिका ट्रैक्टरों को विविध यूरोपीय परिस्थितियों में 25,000 से अधिक संतुष्ट ग्राहकों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया जाता है। सोनालिका ने जर्मनी में एक स्पेयर पार्ट्स सेंटर भी स्थापित किया है जो बेहतर सेवा और ग्राहक संतुष्टि प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय आवश्यकताओं को पूरा करता है।

नंबर 1 हैवी ड्यूटी अनुकूलित फसल समाधान:

सोनालिका ट्रैक्टर पोर्टफोलियो को जरूरतों के अनुसार अनुकूलित किया गया है जो कुशल इंजनों से लैस है जो उच्च बिजली उत्पादन देते हैं और स्वामित्व और अनुभव की बेहतर कुल लागत के लिए कम रखरखाव के साथ सस्ती रहते हैं। सोनालिका 50 से अधिक एचपी ट्रैक्टर सेगमेंट में अग्रणी ब्रांड है और नेतृत्व की स्थिति हासिल करने के लिए 40 एचपी से अधिक सेगमेंट में अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है।

कृषि मशीनीकरण विशेषज्ञ के रूप में, सोनालिका एग्रो सॉल्यूशंस फसल चक्र के विभिन्न चरणों को संबोधित करने के लिए भूमि की तैयारी से लेकर कटाई के बाद के कार्यों सहित अवशेष प्रबंधन तक के लिए उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। सोनालिका ने कस्टम हायरिंग सेंटर्स में भी कदम रखा है, एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो छोटे और सीमांत किसानों को किराए पर उन्नत कृषि मशीनरी तक पहुंच प्रदान करता है, जिससे लागत प्रभावी तरीके से कृषि उत्पादन में वृद्धि करना है। कंपनी ने किसानों को आवश्यक मशीनरी की आसान पहुंच के लिए 'एग्रो सॉल्यूशंस' ऐप पेश किया है, जिससे देश में कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा मिल रहा है। 

सोनालिका के बारे में अधिक जानकारी:

सोनालिका ने द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा लगातार तीन साल (2017-2019), और 2018 और 2019 में एग्रीकल्चर टुडे द्वारा 'ग्लोबल इनोवेशन लीडरशिप अवार्ड' का 'आइकॉनिक ब्रांड ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीता है। सोनालिका के उपाध्यक्ष, श्री ए.एस. मित्तल को BTVi द्वारा 'बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2018-2019' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

आयशर प्राइमा G3 - जज़्बा नया, जीत नई - EICHER PRIMA G3

आयशर प्राइमा G3 - जज़्बा नया, जीत नई - EICHER PRIMA G3

आजकल टेक्नोलॉजी का समय है जिसकी मांग खेती में भी होने लगी है और अब भारत में भी ट्रेक्टर कंपनियां ट्रैक्टर्स में नई टेक्नोलॉजी देने लगे हैं. इसकी वजह से खेती का काम आसान ही नहीं बहुत आसान हो गया है. इस क्रम में आयशर ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया प्राइमा G3 - नए ज़माने के किसानों के लिए प्रीमियम ट्रैक्टर रेंज के साथ. आयशर ट्रेक्टर को किसानों के बीच कम डीजल खपत वाला छोटा ट्रेक्टर के रूप में पहचान मिली हुई है. 

 अगर कोई बोले की मेरे पास आयशर ट्रेक्टर है तो दूसरे किसानों की नजर में उस किसान को छोटा किसान मान लिया जाता है, भले ही वो उसका दूसरा ट्रेक्टर ही क्यों न हो जो की पानी लगाने और खेत का छोटा मोटा काम करने के लिए ही रखा हो. इसी सोच को बदलने के लिए कुछ वर्षों से आयशर ने बड़े ट्रैक्टर्स बाजार में निकालना शुरू किया है. इसी कड़ी में आयशर ने स्टाइल और टेक्नोलॉजी का संगम प्रस्तुत किया है. 

जिसकी निम्नलिखित खासियतें हैं: 

 ✅ प्रीमियम स्टाइलिंग के साथ विश्व स्तरीय डिजाइन 

 ✅ उन्नत टेक्नोलॉजी के साथ ऊम्दा बनावट, बढ़िया फिट और कार्य क्षमता 

 ✅ बेहतरीन आराम के लिए ऊँची सीट, बड़ा और आरामदायक प्लैटफॉर्म तथा वन-टच आगे से खुलने वाला बॉनेट.


 आयशर अपनी कम डीजल खपत और सर्वोत्तम काम के लिए जाना जाता है. जिसपर किसान का विश्वास बहुत पुराना है. अब आयशर ने टेक्नोलॉजी का तड़का भी लगा के दूसरी ट्रेक्टर कंपनियों के लिए भी एक उदहारण पेश किया है की अब भारतीय किसानों को भी ताकत और टेक्नोलॉजी का मिश्रण चाहिए. आयशर ट्रैक्टर्स के नए प्राइमा G3 रेंज के साथ किसान की एक नयी व एक अलग पहचान बनेगी इसके साथ साथ किसान की सीट को भी इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिससे की उसे ज्यादा समय तक निरंतर कार्य करने के बाद भी थकन न हो. टैग लाइन भी उसी तरह से बनाई गई है "पाएं शानदार स्टाइलिंग, उन्नत टेक्नोलॉजी और बेहतरीन आराम। 

आधुनिक ट्रैक्टरों की यह नई श्रृंखला, ख़ास उनके लिए बनाई गई है, जिनकी पसंद होती है सदा सर्वोत्तम और बेस्ट! आइए, आयशर प्राइमा G3 [EICHER PRIMA G3] के साथ अनुभव करें जज़्बा नया, जीत नई - #जज़बानयाजीतनयी"

सोनालिका ने अक्टूबर'22 में 20,000 ट्रैक्टरों की अब तक की सबसे अधिक डिलीवरी की दर्ज

सोनालिका ने अक्टूबर'22 में 20,000 ट्रैक्टरों की अब तक की सबसे अधिक डिलीवरी की दर्ज

कृषि मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए सोनालिका ट्रैक्टर्स(Sonalika Tractors) के बहु-आयामी दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप, कंपनी ने अक्टूबर में 20,000 ट्रैक्टरों की अब तक की सबसे अधिक डिलीवरी की है, जिसमें बिलिंग वृद्धि महीने के दौरान उद्योग की वृद्धि से लगभग दोगुनी है। नई दिल्ली, 4 नवंबर, 2022: भारत के नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड, सोनालिका ट्रैक्टर्स ने नए दृढ़ता से प्रदर्शन के साथ वित्त वर्ष '23 के सबसे बड़े त्योहारी सीजन में जोरदार कदम रखा है। कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 16% बिलिंग वृद्धि के साथ 20,000 ट्रैक्टरों की अब तक की सबसे अधिक डिलीवरी हासिल की है, जो उद्योग की अनुमानित 7% वृद्धि से लगभग दोगुना है। ट्रैक्टर उद्योग के बाजार ने नवरात्रि से गति पकड़ी और अक्टूबर माह के दौरान सकारात्मक रही, खासकर इस महीने दिवाली के त्यौहार तक।



ये भी पढ़ें: सोनालिका ट्रैक्टर्स ने 43.5% की घरेलू वृद्धि दर्ज की

भारत के अग्रणी ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक, सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अपने लोकप्रिय 'हैवी ड्यूटी धमाका' (Heavy Duty Dhamaka) अभियान के तहत उपभोक्ता ऑफर्स (offers) की एक व्यापक श्रृंखला का विस्तार किया। इस ऑफर का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिला। नई उपलब्धि पर अपने विचार साझा करते हुए, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्री रमन मित्तल ने कहा, “हमें इस अक्टूबर में एक और मील का पत्थर बनाने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है, जिसमें 20,000 ट्रैक्टरों की हमारी अब तक की सबसे अधिक डिलीवरी 16% से अधिक बिलिंग वृद्धि के साथ है। उद्योग की अनुमानित 7% वृद्धि से दोगुना। ऐसा प्रदर्शन वास्तव में हमारे लिए खास है क्योंकि हमने जिस लक्ष्य के लिए योजना बनाई थी, हमने इसे 100% हासिल किया। सभी कार्यक्षेत्रों में टीम के प्रत्येक सदस्य ने अंतिम दिन तक एक असाधारण अभियान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।” उन्होंने आगे कहा, “हमारी रणनीतियों और व्यापार को फिर से संगठित करने की पहल के परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2023 में हमारे लिए एक शानदार उत्सव का मौसम आया है। हम नए उत्पादों को लॉन्च करना जारी रखेंगे जो आने वाले वर्षों में किसानों की उत्पादकता और आय में तेजी से वृद्धि करेंगे।"

स्वराज कंपनी ने लॉन्च किया नया ट्रैक्टर स्वराज टारगेट 630 

स्वराज कंपनी ने लॉन्च किया नया ट्रैक्टर स्वराज टारगेट 630 

जैसा की किसान भाइयों आप जानते है हाल ही में  स्वराज ट्रैक्टर्स ने छोटे, हल्के ट्रैक्टरों की अपनी नई "स्वराज  टारगेट " सीरीज़ लॉन्च कर दी है। दशकों से, स्वराज ने देश भर के इलाकों को जीतने के लिए उन्हें अदम्य शक्ति देकर किसानों का दिल जीत लिया है। कंपनी ने 2 जून को इस सीरीज़ को लॉन्च किया है। इस सीरीज़ में कंपनी ने दो ट्रैक्टरों को लॉन्च किया है।  कंपनी ने टारगेट सीरीज़ में 25 और 29 एचपी में दो मॉडल “स्वराज टारगेट 625” और “स्वराज टारगेट 630” ट्रैक्टर लांच किए हैं। कंपनी ने इन दोनों मॉडल के ट्रैक्टरों पर 6 साल यानि की 4500  घंटे की वांरटी देने की घोषणा की है। कंपनी ने स्वराज टारगेट सीरीज़ के इन ट्रैक्टरों की कीमत किसानों के बजट के आधार तक निर्धारित की है।  

यह भी पढ़ें: स्वराज ने लॉन्च की लाइट वेट ट्रैक्टर की सीरीज “टारगेट” 

कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कंपनी के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर के  रूप में चुना है। मेरी खेती के हमारे इस लेख में हम आपको स्वराज टारगेट 630  ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है।    

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की इंजन क्षमता क्या है?

स्वराज टारगेट 630 लाइटवेट ट्रैक्टर में कंपनी ने 29 एचपी का 3 सिलिंडर इंजन प्रदान किया है। ट्रैक्टर का इंजन नई तकनिकी से निर्मित है। ट्रैक्टर का इंजन 1331 cc डिस्टपसमेंट के साथ आता है। ट्रैक्टर का इंजन 2800 के रेटेड आरपीएम पर अच्छा प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए इस ट्रैक्टर में लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।    

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की प्रमुख विशेषताएँ

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में  मैकेनिकल सिंक्रोमेश टाइप का ट्रांसमिशन दिया गया है। ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियर्स कंपनी प्रदान करती है। मैकेनिकल डिफरेंशियल लॉक के साथ आने वाले इस ट्रैक्टर में बुल गियर रिडक्शन का खास फीचर्स भी है।                    

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में तेल में डूबे ब्रेक आते है। स्टीयरिंग की बात करे तो ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दिया गया है जो छोटे खेतों में बेहतरीन काम करता है।  ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 980 किलोग्राम है। स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में ऑटोमेटिक डेप्थ एंड ड्राफ्ट कंट्रोल (ADDC) टाइप की हाइड्रोलिक्स  सिस्टम कंपनी द्वारा प्रदान की गई है।  

ट्रैक्टर में कैटेगरी 1 में 3 पाइंट हिच के साथ ट्रांसपोर्ट लॉक का ऑप्शन मिलता है। लिफ्टिंग की सेंसिंग भी ट्रैक्टर में उत्तम दर्जे की प्रदान की है। स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर के टायर्स की बात करे तो ट्रैक्टर के फ्रंट टायर  180/85D12 और रियर टायर 8.30x20 साइज में दिए गए हैं। साथ ही ट्रैक्टर में अगले टायर नैरो रिम के साथ 180/85D 12 के ऑप्शन में भी मिलते है। वहीं रियर टायर में 9.50x20 और 9.50x20 High Lug का ऑप्शन मिलता है।      

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए ये 7 दमदार नए ट्रैक्टर 

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर पीटीओ चलने के लिए ट्रैक्टर में अलग से स्विच दिया गया है। ट्रैक्टर के पीटीओ की पावर की बात करे तो इस ट्रैक्टर में पीटीओ की पावर 24 एचपी है। पीटीओ स्पीड 540 और 540 इकोनॉमी दी गई है।  स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव पोर्टल टाइप का फ्रंट एक्सल दिया गया है। ट्रैक्टर को 4 व्हील ड्राइव में चलाने के लिए मैकेनिकल लीवर दिया गया है।  स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर का कुल वजन 975 किलोग्राम है। ट्रैक्टर का ईंधन टैंक 27 लीटर का है।  ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1555 mm का है। ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस 21 मीटर है।   ट्रैक्टर की फ्रंट ट्रैक विड्थ 840 mm है और ट्रैक्टर के नैरो वेरिएंट में 755 mm का ऑप्शन मौजूद है। वही रियर ट्रैक विड्थ 797 एमएम है। साथ ही 710  और 910 का ऑप्शन भी मोजूद है। ट्रैक्टर की कुल ऊंचाई 1275 एमएम है।  

स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर की कीमत क्या है ?

स्वराज टारगेट 630  ट्रैक्टर की कीमत 5.35 लाख रुपए है।अलग-अलग जिलों और राज्यों में डीलरों के पास कीमत में थोड़ा फरक भी ढकने को मिल सकता है।  

हमारे  इस लेख में आपने स्वराज के टारगेट सीरीज के स्वराज टारगेट 630 ट्रैक्टर के बारे में जाना। अगर आप खेतीबाड़ी से जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट मेरीखेत डॉट कॉम पर जा कर देख सकते है, हमारी साइट पर खेतीबाड़ी और पशुपालन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आपको मिलेंगी। अगर आप इससे जुड़ी वीडियोस देखना चाहते है तो हमारे यूट्यूब चैनल मेरीखेती पर जा के देख सकते है।       

मिनी सेगमेंट के ये पांच ट्रैक्टर बागवानी एवं कमर्शियल कार्यों के लिए काफी फायदेमंद हैं

मिनी सेगमेंट के ये पांच ट्रैक्टर बागवानी एवं कमर्शियल कार्यों के लिए काफी फायदेमंद हैं

जैसा कि हम सब जानते हैं, कि बाजार में आजकल मिनी ट्रैक्टर के बहुत सारे ऐसे मॉडल आ रहे हैं, जिनसे खेती-किसानी के समस्त कार्य हो रहे हैं। 

अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित ये ट्रैक्टर लुक और डिजायन की बदौलत नये जमाने के किसानों के पसंदीदा हैं। इस वजह से इनकी मांग भी तीव्रता से बढ़ रही है। 

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 5 लाख रुपये से कम बजट हैं और ऐसा ट्रैक्टर खरीदना है, जिससे आप खेती के कार्य पूर्ण कर सकें। उसे बागवानी के व्यवसाय में इस्तेमाल कर सकें। 

साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर कमर्शियल कार्य भी पूरे हो सकें, तो इन सभी कामों के लिए बड़ा ट्रैक्टर खरीदने की आवश्यकता नहीं है। ये समस्त कार्य छोटा ट्रैक्टर भी बड़ी सहजता से पूरा कर सकता है। ट्रैक्टर बाजार में छोटे ट्रैक्टर का ट्रेंड काफी रफ्तार पकड़ रहा है। 

साथ ही, हर बड़ी कंपनी मिनी ट्रैक्टर के मॉडल लॉन्च कर रही है। 18-28HP की पावर में कौन से उत्तम 5 मिनी ट्रैक्टर हैं। जानें इनकी विशेषता और कीमतों के विषय में। 

1 -Swaraj Code

किसान भाइयो स्वराज कोड 2WD ट्रैक्टर खेत में कार्य करने के लिए छोटा मगर काफी दमदार ट्रैक्टर है। इस मिनी ट्रैक्टर के उपयोग से बागबानी के कार्य अच्छी तरह से किये जा सकते हैं। 11HP वाले इस ट्रैक्टर में 389CC का 1 सिलेंडर इंजन है। 

ट्रैक्टर का भार लगभग 455 किलोग्राम है। वहीं, इसकी लिफ्टिंग क्षमता की बात की जाए तो 220 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव है। इसमें 6 गियर हैं, जिसमें से 6 फॉरवर्ड एवं 3 रिवर्स गियर हैं। ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक मौजूद हैं। स्वराज कोड ट्रैक्टर की कीमत 2.45- 2.50 लाख रुपये है। 

यह भी पढ़ें: Swaraj Tractor: आ गया खेती का भी Code

2 -Kubota Neostar A211N-OP

बतादें, कि मिनी सेगमेंट ट्रैक्टर के अंतर्गत कुबोटा न्यूस्टार A211N-OP भी एक अच्छा विकल्प है। इस ट्रैक्टर में 1001 cc का 3 सिलेंडर इंजन है, जिसकी पावर 21 हॉर्सपावर है। 

इस ट्रैक्टर में सिंगल ड्राई सिंगल प्लेट क्लच सिस्टम है। इसका स्टेयरिंग मैनुअल है, 9 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गीयर हैं। इसकी कीमत 4.40 लाख रुपये से चालू है। 

कम कीमत में ये किसानों के लिए एक दमदार ट्रैक्टर है, जो कि खेती के अतिरिक्त बागवानी के कार्यों को भी सुगमता से कर सकता है। 

3 -New Holland Simba 30

किसान भाइयों के लिए मिनी ट्रैक्टर में खरीदने के लिए न्यू हॉलैंड का Simba 30 भी उत्तम विकल्प है। इस ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव है और 29 HP का इंजन है। 

इसमें 9 फॉरवर्ड गेयर के साथ 3 रिवर्स गेयर मौजूद हैं। ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग एवं ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं। इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 750 किलोग्राम है। ट्रैक्टर की कीमत 5 लाख रुपये से चालू होती है। 

4 - Mahindra Oja 2121

यह न्यू लॉन्च ट्रैक्टर 4WD विशेषताओं से युक्त है, जिससे यह कितने भी ऊबड़-खाबड़ अथवा ऊंची नीची जगह पर चल सकता है। इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 21 HP का इंजन लगा है, जिससे इसका माइलेज बेहद शानदार आता है।

ट्रैक्टर में 2400RPM है। ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड के साथ 12 ही रिवर्स गीयर मौजूद हैं। ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक उपलब्ध हैं। ये फ्यूल एफिशियेंट ट्रैक्टर है। इसमें आपको पावर स्टेयरिंग मिलेगा। इसके रियर टायर का आकार 8x18 है। ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 950 किलोग्राम है। 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 7 ट्रैक्टर लॉन्च किए

5 - Sonalika MM18

सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 में 863.5CC के साथ 18HP का इंजन उपलब्ध है। यह सिंगल सिलेंडर एवं वॉटर कूल्ड इंजन है, जो 1200RPM पर 54Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। 

इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 28 लीटर है। सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 में स्लाइडिंग मैश के साथ मैनुअल गीयरबॉक्स है। ट्रैक्टर में ड्राई ब्रेक और मेकेनिकल स्टीयरिंग मौजूद है। 

इसमें सिंगल क्लच सिस्टम है और डुअल PTO और PTO स्पीड 540 है। सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 का वजन 1160 किलोग्राम है। इसकी कीमत 3 लाख रुपये से कम है।

स्वराज ट्रैक्टर द्वारा 40-50 एचपी श्रेणी में नई ट्रैक्टरों की सीरीज लॉन्च की गई है

स्वराज ट्रैक्टर द्वारा 40-50 एचपी श्रेणी में नई ट्रैक्टरों की सीरीज लॉन्च की गई है

महिंद्रा समूह के एक भाग स्वराज ट्रैक्टर्स ने सोमवार को कहा कि उसने कृषकों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए 40-50 एचपी श्रेणी में ट्रैक्टरों की एक नई श्रृंखला विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी का कहना है, कि नए उत्पाद अंततः इस श्रेणी में उसके मौजूदा ट्रैक्टरों की जगह ले लेंगे।

अत्याधुनिक होंगे नए ट्रैक्टर मॉडल

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के स्वराज डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश चव्हाण का कहना है, कि नए उत्पाद आधुनिक कृषि की मांगों को पूर्ण करने के लिए विकसित किए गए हैं। 

उन्होंने कहा, "नई रेंज नई सुविधाओं, कृषि अनुप्रयोगों के विभिन्न सेट के साथ आती है। हम भविष्य के लिए तैयार रहना चाहते हैं और यही कारण है कि हम नए ट्रैक्टर पेश कर रहे हैं।" 

ये भी पढ़े: महिंद्रा ने भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर 7 ट्रैक्टर लॉन्च किए 

नए ट्रैक्टरों के बारे में विस्तार से पूछे जाने पर चव्हाण ने कहा, यह विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम सुविधाओं वाले ट्रिम से लेकर चार-पहिया ड्राइव जैसी उच्च-स्तरीय सुविधाओं वाले वेरिएंट तक एक व्यापक बाजार रेंज है।

नए ट्रैक्टर विकसित करने के लिए कंपनी के निवेश के बारे में चव्हाण ने कहा, "हमने परियोजना पर करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।" 

इसको लेकर चव्हाण ने क्या कहा है

घरेलू ट्रैक्टर उद्योग में 40-50 एचपी सेगमेंट की बिक्री लगभग 50 प्रतिशत है। स्वराज पंजाब के मोहाली में अपने दो विनिर्माण संयंत्रों से ट्रैक्टर बनाती है। चव्हाण ने कहा, "एक तीसरा संयंत्र भी निर्माणाधीन है। 

इस साल की तीसरी तिमाही तक आने की संभावना है। चौथी तिमाही में हम इसे चालू कर देंगे। संयंत्र कार्यान्वयन के अंतिम चरण में है।" 

नई ट्रैक्टर रेंज की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 6.9 लाख रुपये (42 एचपी) है और 50 एचपी टॉप-एंड मॉडल के लिए 9.95 लाख रुपये तक जाती है।

ITL ने सोनालिका ट्रैक्टर्स की नई सीरीज लॉन्च करदी है

ITL ने सोनालिका ट्रैक्टर्स की नई सीरीज लॉन्च करदी है

बतादें, कि रोमांचक लॉन्च के दौरान आईटीएल के कार्यकारी निदेशक, श्री राहुल मित्तल ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, कि “हमने भारतीय विनिर्माण लागत पर यूरोपीय स्टाइल और जापानी गुणवत्ता को मिलाकर एक जीत का सूत्र खोज लिया है। इस फॉर्मूले में विशेष घटक चैनल हिस्सेदारों के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ हमारी लगातार विकास मानसिकता है। दरअसल, बड़े सपने देखने वाले नई चुनौतियों का सामना करने के इच्छुक हैं और नए आविष्कार के लिए तैयार हैं। यह फॉर्मूला वैश्विक ट्रैक्टर उद्योग को हिला रहा है। हमारा उद्देश्य दुनिया भर के किसानों को उनकी उत्पादकता बढ़ाने और उनके जीवन में बदलाव लाने में मदद करना है। हमारा लक्ष्य नवाचार के माध्यम से इसे हासिल करना है।''

ये भी पढ़ें:
सोनालिका ने वित्त वर्ष’23 के 8 माह में 1 लाख ट्रैक्टर बेचे और 11.2% YTD वृद्धि के साथ उद्योग की वृद्धि (8.8% अनुमानित) को पीछे छोड़ नया रिकॉर्ड बना कीर्तिमान स्थापित किया है। 

आईटीएल में इंटरनेशनल बिजनेस के निदेशक और सीईओ श्री गौरव सक्सेना ने कहा, “इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड में, हम कृषि समुदाय के प्रति एक वैश्विक प्रतिबद्धता में विश्वास करते हैं, जो सीमाओं से परे हैं और वास्तव में हमारे ग्राहकों की समृद्धि को महत्व देता है। हमारी नई उत्पाद पेशकशें खेती के भविष्य को आकार देने के लिए डिजाइन की गई हैं और हम नियमित रूप से नए ट्रैक्टर पेश करते रहते हैं या बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को अपग्रेड करते रहते हैं। हम पिछले 4 वर्षों से भारत से नंबर 1 निर्यात ब्रांड रहे हैं और एड्रेसेबल सेगमेंट में 14 देशों में नंबर 1 स्थान पर हैं। ये नई पांच ट्रैक्टर श्रृंखलाएं हमें विश्व बाजारों में अपनी स्थिति मजबूत करने, ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला की सेवा करने के साथ-साथ 3000 से ज्यादा डीलरों के हमारे सबसे बड़े नेटवर्क के समर्थन के साथ विभिन्न बाजारों में नए क्षेत्रों में प्रवेश करने में सक्षम बनाएंगी। 

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड फ्रांस, फिनलैंड, चेक गणराज्य, नेपाल, म्यांमार, अल्जीरिया, हंगरी, पुर्तगाल, आइसलैंड, जर्मनी और एड्रेसेबल सेगमेंट में बहुत से बाकी देशों सहित 15+ देशों में नंबर 1 है। यह एक अग्रणी भारतीय कंपनी है, जो दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में 16-125 एचपी सेगमेंट में उन्नत तकनीक से लैस ट्रैक्टर निर्यात करती है। कंपनी ने विगत कुछ वर्षों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है और वित्त वर्ष 2023 में इसकी बाजार में भागीदारी 28% थी, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में बढ़कर 36% हो गई।

ये भी पढ़ें:
सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री में 35.5% फीसदी की वृद्धि

 

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड भारत का नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड है। 1996 में निगमित, यह देश का तीसरा सबसे बड़ा ट्रैक्टर निर्माता भी है और विश्व स्तर पर शीर्ष 5 ट्रैक्टर निर्माताओं में गर्व से खड़ा है। कंपनी दो ब्रांड नामों - सोनालिका और सोलिस के तहत ट्रैक्टर बनाती है। भारत से नंबर 1 ट्रैक्टर निर्यातक होने के नाते, आईटीएल गर्व से भारत के बाहर के बाजारों में 2.5 लाख ग्राहकों के साथ जुड़ा हुआ है, जो दुनिया भर में एक भारतीय ब्रांड की उच्च स्वीकार्यता का एक सच्चा संकेत है। यह एड्रेसेबल इंडस्ट्री में 15 से अधिक देशों में नंबर 1 ब्रांड है, जिसमें जर्मनी, फिनलैंड, पुर्तगाल, आइसलैंड, चेक गणराज्य, म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विकसित और विकासशील दोनों देश शामिल हैं। 

कंपनी के पास वित्त वर्ष 23 में निर्यात में 28% से अधिक बाजार हिस्सेदारी थी, जो वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में बढ़कर 36% हो गई है, जिसका मतलब है कि भारत से निर्यात किए जाने वाला हर तीसरा ट्रैक्टर आईटीएल में तैयार किया जाता है। ईटीएल की मौजूदगी समस्त यूरोपीय देशों में है। साथ ही, इसके ट्रैक्टर विविध यूरोपीय परिस्थितियों में हजारों से ज्यादा संतुष्ट ग्राहकों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किए जाते हैं। आईटीएल ने यानमार की मदद से जर्मनी में एक स्पेयर पार्ट्स सेंटर भी स्थापित किया है। आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि बेहतर सेवा और समग्र ग्राहक संतुष्टि प्रदान करने के मकसद से यूरोप में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है।

किसान भाइयों को डीजल के खर्च और प्रदूषण की मार से बचाऐगा ये ई-ट्रैक्टर

किसान भाइयों को डीजल के खर्च और प्रदूषण की मार से बचाऐगा ये ई-ट्रैक्टर

किसानों का दोस्त माने जाने वाला ट्रैक्टर भी अब अपने किसान मित्रों को डीजल के खर्च की मार से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बैटरी से चलेगा। जी हाँ, आज हम आपको जानकारी देंगे इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITPL) के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ITPL e-Tractors के विषय में। 

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटी से लगाकर कार एवं बसों को भी सरकार निरंतर बैटरी चालित करने की कोशिश कर रही है। इसकी मुख्य वजह तेल के प्राकृतिक सीमित संसाधनों के दोहन में गिरावट लाना है। साथ ही, भारत में ऊर्जा के नवीन आयामों को स्थापित करना भी है। 

बतादें, कि कृषि क्षेत्र में भी इस प्रकार के बहुत से नवीन कृषि यंत्रों का विकास हो चुका है, जिनमें कृषि ड्रोन, ग्रास कटर इत्यादि शम्मिलित हैं। 

परंतु, कृषि तकनीक के विकास के साथ ही फिलहाल किसानों का दोस्त कहा जाने वाला ट्रैक्टर भी फिलहाल डीजल की जगह इलेक्ट्रिक बैटरी के माध्यम से चलेगा। 

दरअसल, हम इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITPL) के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ITPL e-Tractors के बारे में बात कर रहे हैं। कंपनी ने यह ट्रैक्टर 2023 में ही लॉन्च किया है। आगे हम आपको इस लेख में ट्रैक्टर की कीमत एवं विशेषताओं के विषय में जानकारी देंगे।

ITPL e-Tractors की कुछ मुख्य विशेषताऐं

ITPL e-Tractors की खासियतों की बात करें तो इसकी अधिकतम गति 30 किलोमीटर/घंटे है। यह ट्रैक्टर एक बार की चार्जिंग में लगभग 100 किलोमीटर तक चलता है। इसके अंदर 35 हॉर्स पॉवर का आउटपुट होता है। यह 300 NM का टार्क जनित कर सकता है।

ये भी पढ़ें: ITL ने सोनालिका ट्रैक्टर्स की नई सीरीज लॉन्च करदी है

ITPL e-Tractors कितने रुपए में आता है

इस ट्रैक्टर को किसानों की सुविधा के अनुरूप तैयार गया है। यह खेतों से लगाकर किसानों के विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक कार्यों को सुगमता से कर सकने में समर्थ हैं। 

साथ ही, इसकी कीमत की बात की जाए तो यह बाजार में 3 से 5 लाख के मध्य निर्धारित की गई है। यह किसानों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से छुटकारा भी दिलाएगा। साथ ही, इसके मेंटिनेंस यानी कि रखरखाव में भी किसानों का काफी कम खर्चा आएगा।

ITPL e-Tractors के कितने फायदे हैं

  • डीजल की अंधांधुंध खपत व खर्च से छुटकारा
  • खर्चा कम और काम ज्यादा
  • प्रदूषण से पूर्णतय मुक्ति
  • बेहद ही कम मेंटिनेंस का खर्चा
  • घरेलु एवं व्यावसायिक कार्यों में सहायक

भविष्य में यह ट्रैक्टर मील का पत्थर साबित होगा

नई बुलंदियों को छूने वाली कृषि क्षेत्र की दृष्टि से यह ट्रैक्टर वर्तमान के साथ-साथ भविष्य के लिए भी बेहद काम आने वाला है। भारत सहित विश्व भर में प्राकृतिक तौर पर मिलने वाले पेट्रोल, डीजल की अपेक्षा यही ट्रैक्टर्स ले लेंगे। 

इसकी वजह यह है, कि यह विद्युत चालित होते हैं। इनके कम मेंटिनेंस के खर्च एवं चलने में सहजता की वजह से यह किसानों की प्रथम पसंद भी बना हुआ है।

ये भी पढ़ें: स्वराज ट्रैक्टर द्वारा 40-50 एचपी श्रेणी में नई ट्रैक्टरों की सीरीज लॉन्च की गई है

E-Tractors को प्रोत्साहन देने के लिए अनुदान भी दिया जाता है

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि यदि कोई भी किसान इस तरह के ई-ट्रैक्टर को खरीदना चाहता है, तो सर्व प्रथम उसे सरकार की तरफ से जारी योजनाओं के मुताबिक मिलने वाले अनुदान के संबंध में भी जानकारी होनी बेहद आवश्यक है।

वर्तमान में बहुत-सारी राज्य सरकारें भी e-Tractors की खरीद के लिए अनुदान धनराशि उपलब्ध करा रही हैं। आपको इसके लिए अपने समीपवर्ती कृषि विज्ञान केंद्र अथवा अन्य सरकारी कृषि विभाग से जानकारी को इकठ्ठा करने के उपरांत ही खरीदना चाहिए।